Wednesday, September 29, 2010

राम जन्म भूमि और बाबरी मह्जिद & CWG 2010


दोस्तों मै सुरेन्द्र !

आज 60 साल बाद सरकार नींद से जागी है जहाँ हम सब भारतीय खुश रहने की कोशिश कर रहे थे वही पर राम जन्म भूमि और बाबरी मह्जिद का ये आधिकार देने जा रही है की यह जमीन किसका है राम जन्म भूमि का या फिर बाबरी मह्जिद का लेकिन सोचने की बात है की यदि जमीन का आधिकार राम जन्म भूमि को मिलता है तो हिन्दू भाई खुश रहेंगे और कुछ मुशलमन भाई गुसे में होंगे, और यदि आधिकार बाबरी मह्जिद को मिलता है तो मुशलमन भाई खुश रहेंगे और हिन्दू समाज गुसे में होगा और जहाँ तक मुझे मालूम है की भारत में आये दिन हिन्दू - मुस्लिम में अन- बन होते रहा है तो फिर भी सरकार ये आधिकार देने क्यों जा रही है दोस्तों किसी तरह का कोई गलत कदम न ले क्योकि मरने वाला हिन्दू -मुशलिम नहीं होता वो तो एक इंसान होते है

दोस्तों भारत में होने जा रही 3 oct 2010 से राष्ट्रमंडल खेल और भारत इसका तैयारी पिछले 8 साल से कर रही है और इस तैयारी में हजारो जाने जा चुकी है भारत सरकार आपनी बहुत ही बड़ी पूंजी लगा दी है इस खेल में, और सब से बड़ी बात ये है की "हम सब से भी बड़ा वो है भारत देश की इज्जत " हम सब भारतीय है

आज जरुरत है की हम दिखा दे की, हम हिन्दू - मुशलिम नहीं है केवल हम सब भारतीय है

जय हिंद जय भारत

1 comment: